Home » बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहा बुजुर्ग आगरा कैंट से लापता, परिजन फोटो दिखाकर कर रहे तलाश

बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहा बुजुर्ग आगरा कैंट से लापता, परिजन फोटो दिखाकर कर रहे तलाश

by admin
Elderly returning from Badrinath darshan missing from Agra Cantt, family members are searching by showing photos

आगरा। बदरीनाथ से दर्शन कर लौटा बुजुर्ग आगरा कैंट से लापता। परिजन तस्वीर दिखाकर आगरा कैंट स्टेशन के आसपास कर रहे तलाश।

आगरा कैंट स्टेशन से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग लापता हो गया। यह बुजुर्ग अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ दर्शन करके अपने घर लौट रहा था। आगरा कैंट स्टेशन पर पानी की बोतल के लिए उतरा और इतने में ट्रेन चल दी। और उस दिन के बाद से 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनेवाज का कोई भी पता नहीं है। परिजन आगरा कैंट स्टेशन पर उनकी तस्वीर दिखाकर लोगों से इनकी जानकारी जुटा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी पता नहीं लग सका है।

रामनेवाज का फाइल फोटो व आधार कार्ड

बताया जाता है कि 80 साल के रामनेवाज रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जो अपने दो साथियों के साथ बद्रीनाथ से दर्शन कर रीवा लौट रहे थे। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे। इतने में ट्रेन चलती बनी। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे हैं। हर स्टेशन पर आकर फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं लग सका है।

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि कुछ लोगों का कहना है कि लापता हुआ बुजुर्ग को राजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास देखा भी गया था। कई लोगों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास भी देखे जाने की बात कह रहे है। पता नहीं चलने से परिवार के लोग बेहद परेशान परिजन,रिश्तेदार, पड़ौसी सभी तलाश में जुटे हुए हैं।

परिजनों का कहना है कि उनकी उम्र 80 साल है। ऐसे में परिवार के लोगों की परेशानी और बढ़ी हुई है। क्यों न कुछ हो ना जाए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment