Home » माटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर होगा तैयार, कुंभकारों को मिलेगा उन्नत प्रशिक्षण

माटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर होगा तैयार, कुंभकारों को मिलेगा उन्नत प्रशिक्षण

by admin

आगरा। प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद से कुंभकारों के माटी के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुंभकार उन्नत तकनीकी से प्रशिक्षित और कुशल कारीगर बनकर बेहतर उत्पाद बनाये इसके लिए अब सरकार भी प्रयास कर रहीं है। प्रदेश में कमिशनरी स्तर पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाने की योजना तैयार की गई है जिसकी जानकारी माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने दी।

धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि कोरोना काल के बाद माटी कला बोर्ड द्वारा विकसित फैसिलिटी सेंटर से कुंभकारों के कौशल विकास का काम तेज होगा। उन्हें माटी के प्रेशर कुकर, दाल हांडी, बनाये जाने के साथ मिट्टी के कई और उपयोग सिखाये जाएंगे। मिट्टी के उत्पाद बनाने वाले कुंभकारों के कौशल विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी के तहत पूर्व में तहसील से माटी कला से जुड़े कुंभकारों के नाम मांगे गए थे। इसके लिए लेखपालों से सर्वे कराया गया है। इस सर्वे में अभी प्रदेश में 36 हजार कुंभकारों के नाम बोर्ड को पूरे प्रदेश से प्राप्त हुए है। अभी यह सर्वे चल रहा है।

माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि माटी कला से जुड़े लोगों को कुशल कारीगर बनाने के लिए कॉमिशनरी स्तर पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाये जाएंगे। इस फैसिलिटी सेंटर में कुंभकारों के हुनर को और अधिक निखारने के साथ ही आधुनिकता की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Articles