Home » ‘तम्बाकू एक जानलेवा शौक, युवाओं को बचाने के लिए इसके ख़िलाफ़ चलाना होगा अभियान’

‘तम्बाकू एक जानलेवा शौक, युवाओं को बचाने के लिए इसके ख़िलाफ़ चलाना होगा अभियान’

by admin

आगरा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने तंबाकू से होने वाली हानियों के संदर्भ में चर्चा की गई कि नौजवानों में तेजी से पनप रहे तंबाकू के शौक के प्रति उनको जागृत करना होगा।

वेबिनार का शुभारंभ करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ मनोज रावत ने कहा कि तम्बाकू एक जानलेवा शौक है। युवाओं में फैशन के चलते इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि इसके सेवन से उनके शरीर को कितनी हानियां हो रही हैं। आवश्यकता है कि हम युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरण अभियान चलाएं।

कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू उद्योग युवाओं को मूर्ख बना रहा है। इसके प्रचार प्रसार को रोकना होगा क्योंकि जब टेलीविजन एवं सिनेमा हॉल में सिगरेट एवं तम्बाकू के अन्य पदार्थों के बड़े-बड़े विज्ञापन फिल्म स्टार करते हैं तो देश का नौजवान उनका सेवन करने के लिए आकर्षित होता है।

वेबिनार का संचालन यूओ लक्ष्मी बसवराज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन यूओ शुभम यादव ने किया। वरिष्ठ कैडेट तान्या जैन ने तंबाकू सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। यूओ साक्षी ने तंबाकू से होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में बताया। तनिष्का माथुर ने भारत में तंबाकू के व्यवसाय में लगे लोगों के बारे में जानकारी दी, वहीं कैडिट शिवानी अहिरवार ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर अनन्या, प्रियंका, कबीर चटवाल, वेदवती आदि कैडेट्स ने अपने विचार रखे।

Related Articles