Home » DEI की फैकल्टी ऑफ आयुष में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, शोधार्थी छात्र यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

DEI की फैकल्टी ऑफ आयुष में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, शोधार्थी छात्र यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

by admin
DEI's Faculty of AYUSH organizes a 5-day workshop, research scholars register here

आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान (DEI) की फैकल्टी ऑफ आयुष द्वारा पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला रिसर्च सपोर्ट सर्विस इन अकेडमिक इंस्टीट्यूशन का आयोजन दिनांक 24 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है। इस कार्यशाला के दौरान देश के विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों से आमंत्रित प्रख्यात प्रोफेसर और लाइब्रेरियन कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे शोध प्रणाली शोध प्रबंधन एकेडमिक इंटीग्रिटी साहित्य चोरी से बचाव के तरीके, शोध प्रकाशन और शोध डाटा प्रबंधन पर ऑनलाइन मार्गदर्शन देंगे।

इस कार्यशाला में प्रो. रमेश गौड डीन, आईजीएनस ए मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर नई दिल्ली, डॉ. संजय कटारिया, लाइब्रेरियन बीआईटीएसओएम मुंबई प्रोफेसर ए पी सिंह डायरेक्टर जर्नल नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया एंड आरआरएमआरएफ कोलकाता, प्रो. एम मधुसूदन डीएलआईएस यूनिवर्सिटी दिल्ली, प्रोफेसर पी एम नौशाद अली एएमयू अलीगढ़, डॉ आनंद कुमार असिस्टेंट प्रो. जेजीआरएचयू चित्रकूट यूपी, प्रो. प्रीत वनती सिंह दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा, डॉ रजनेश शर्मा दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा और बीपी सिंह दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा आदि इस कार्यशाला में अपना मार्गदर्शन देंगे।

इस एआईसीटीई अटल प्रायोजित कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित 200 प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे। उपरोक्त कार्यशाला में भाग लेने के लिए इच्छुक शोधार्थी व छात्र अटल अकैडमी की वेबसाइड https://atalacademy.aicte – india.org/login पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Related Articles