Home » सगे भाइयों के झगड़े में भतीजे की हत्या, बारिश के पानी को निकालने को लेकर हुआ विवाद

सगे भाइयों के झगड़े में भतीजे की हत्या, बारिश के पानी को निकालने को लेकर हुआ विवाद

by admin

आगरा जनपद के थाना पिनाहट के गांव क्योरी बीच का पुरा में बारिश का पानी निकालने के विवाद में दो युवकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तो वहीं एक की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के क्योरी बीच का पुरा निवासी मुकुट सिह की पुत्री छत पर भरे बारिश के पानी को नाली में निकालकर कर झाडू से छत साफ कर रही थी। तभी छत के पानी के छींटे मुकुट सिंह के भाई मुकेश के ट्रैक्टर पर पड गये।इसी बात को लेकर टोका तो मुकुट सिंह व मुकेश सिह का आपस में विवाद हो गया, विवाद को लेकर दोनों पक्षों के परिजन लाठी-डंडे कुल्हाड़ी लेकर आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से जमकर पथराव करते हुए लाठी डण्डे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया जिसमें दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी पिनाहट मे भर्ती कराया। जहां से वीकेश उम्र करीब 18 वर्ष की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया, तत्काल थानाध्यक्ष पिनाहट पुलिस की गाड़ी से घायल युवक को इलाज के लिए आगरा ले गए जहां इलाज को ले जाते समय रास्ते में घायल युवक ने दम तोड दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों की माने तो जमीन को लेकर इन सभी भाइयों में पिछले एक वर्ष से आपसी विवाद चल रहा है।

Related Articles