Home » खत में पूर्व मंत्री की पत्नी और बेटे को बम से उड़ाने की मिली धमकी

खत में पूर्व मंत्री की पत्नी और बेटे को बम से उड़ाने की मिली धमकी

by admin

हाथरस। पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय को धमकी भरा पत्र मिलने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। इस पत्र में चिराग को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे पत्र की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी गयी है। मामला विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा है। चिराग ने हाथरस गेट में सुनील निवासी मानिकपुर सहपऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

एक खत सुनील कुमार निवासी सहपऊ के नाम से चिरागवीर के लिए भेजा गया है, जिसमें उन्हें व उनकी मां सीमा उपाध्याय को एके-47 से भूनने की धमकी दी गई है। रामवीर उपाध्याय को किसी राजेंद्र उर्फ राजू निवासी जलेसर रोड सहपऊ के नाम से खत भेजा गया है। उन्हें सुरक्षा के बीच गाड़ी में बम लगा कर उड़ाने की धमकी दी गई है।

खत में लिखा है कि उनकी पत्नी सीमा लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं, तब चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या कर दी जाएगी। दोनों खत अलीगढ़ के खिरनी गेट पोस्ट ऑफिस से भेजे गए हैं। रामवीर उपाध्याय के दिल्ली में होने के कारण उनके पीए रानू शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिराग उपाध्याय ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी सुशील घुले का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। धमकी देने वालों का पता करने के लिए टीम लगा दी गई हैं।

Related Articles

Leave a Comment