आगरा। विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक फाल्ट होने के कारण फुंककर खराब हो गया जिसके चलते 20 दिनों से गांव की बिजली गुल हो गई है। ग्रामीणों ने हंगामा कर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के भदरौली विद्युत फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव पुरा जवाहर में विद्युत सप्लाई के लिए रखे ट्रांसफार्मर में 20 दिन पूर्व अचानक फाल्ट हुआ और ट्रांसफार्मर फुंककर खराब हो गया जिससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई है। विद्युत सप्लाई बीते दिनों से बंद पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की गई मगर अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। जिससे करीब 60 घरों की विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है।
विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को पेयजल समस्या एवं विद्युत उपकरण चलाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पशुओं और घरों के लिए दूर दराज से पानी भर कर ला रहे हैं। रविवार को एकत्रित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर विद्युत अधिकारियों से शिकायत कर विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। मांग करने वालों में अजय वर्मा, धर्मवीर सिंह, साहूकार, गुड्डी देवी, विजय सिंह, राम किशोर, किशन लाल, सत्यवीर, रामनाथ, मोहर सिंह, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।