Home » सिख गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने किया जनसंपर्क

सिख गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने किया जनसंपर्क

by admin
Congress candidate Vinod Bansal did public relations after taking blessings of Sikh Gurus

Agra. उत्तर विधानसभा के चुनावी रण को जीतने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद बंसल पूरा दमखम लगाए हुए हैं। रविवार को उन्होंने सिकंदरा के महर्षि पुरम के साथ-साथ बोदला में पहुँच कर कई क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल ने वार्ड 96 के महर्षि पुरम क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा मिठ्ठा कुंआ में पहुँचकर सिख गुरुओं का आशीर्वाद लिया और लंगर ग्रहण किया। इसके बाद विनोद बंसल दयालबाग के सरला बाग क्षेत्र, बोदला क्षेत्र के सुभाष पुरम पहुँचे और लोगों से संपर्क कर वोट मांगे।

प्रत्याशी विनोद बंसल ने बताया कि डोर टू डोर जनसंपर्क करने के दौरान लोगों की सबसे अधिक पीड़ा महंगाई को लेकर देखने को मिली। लोगों का कहना था कि बढ़ती महंगाई ने उनकी आर्थिक कमर तोड़कर रख दी है और यह सब भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण हुआ है। आज हर मिडल क्लास और गरीब तबका इन नीतियों के कारण परेशान है।

जनसंपर्क के दौरान विनोद बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार निकम्मी है। छोटे दुकानदार और व्यापारी सभी इनकी नीतियों से परेशान हैं। महंगाई चरम पर है। नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इसलिए अब परिवर्तन लाना होगा। कांग्रेस को जिताना होगा।

इस दौरान दिलीप वर्मा, दुर्गेश कुमार, हेमंत चंद्रा, दिलीप अग्रवाल, विक्की कुशवाह, सनी कुमार, एसके समाधिया, विनोद कुशवाह, रवि सोलंकी, कृष्णा तिवारी, मिथिलेश निगम, मंजू जैन, रमेश दिवाकर और रूमा दिवाकर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles