Home » धरती पर 15 हज़ार मीटर से ज्यादा ऊंचा पहाड़ नहीं हो सकता, हम जहां तारा देखते हैं, वहां कोई तारा नहीं होता, पढिये ऐसे 6 फैक्ट जो हिला देंगे आपका दिमाग

धरती पर 15 हज़ार मीटर से ज्यादा ऊंचा पहाड़ नहीं हो सकता, हम जहां तारा देखते हैं, वहां कोई तारा नहीं होता, पढिये ऐसे 6 फैक्ट जो हिला देंगे आपका दिमाग

by admin
There cannot be a mountain higher than 15 thousand meters on the earth, where we see a star, there is no star, read 6 such factors that will shake your mind.

1- दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक अल्बर्ट आइंस्टीन के मुताबिक, हम रात को आकाश में जो लाखों तारे देखते हैं, असल में वो उस जगह पर नहीं होते, जहां हम देख रहे होते हैं बल्कि वो कहीं और होते हैं। हमें तों उनके द्वारा छोड़ा गया कई लाख वर्ष पहले का प्रकाश दिखाई देता है। 

2- ऑक्टोपस एक बेहद ही विचित्र समुद्री प्राणी है, जिसे ‘डेविलफिश’ भी कहते हैं। वैसे तो इंसानों के पास सिर्फ एक ही दिल और एक ही दिमाग होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑक्टोपस के तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं। यही नहीं, उनके आठ पैर भी होते हैं, जिसके कारण उन्हें ‘अष्टबाहु’ भी कहा जाता है।  

3- कंगारू ऑस्ट्रेलिया का मूल निवासी हैं और ये वहां के विकास का प्रतीक भी हैं, क्योंकि ये अनोखे जानवर हमेशा आगे की ओर ही चलते हैं, पीछे कभी नहीं चलते। कंगारू एक ऐसा जानवर है, जो अपने बच्चों को अपनी ही खाल में बने थैले में रखता है।

4- 14 अप्रैल 1912 को समुद्र में डूबे दुनिया के सबसे बड़े वाष्प आधारित यात्री जहाज टाइटैनिक की लंबाई 269 मीटर थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस जहाज को जमीन से सीधा कर दिया जाता तो यह अपने समय की हर इमारत से सबसे ऊंचा होता। इतना ही नहीं, इसकी चिमनियां इतनी बड़ी थीं कि उनमें से दो ट्रेनें आराम से गुजर सकती थीं। 

5- माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है, जिसकी ऊंचाई 8,848 मीटर है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पृथ्वी पर 15,000 मीटर से ऊंचे पर्वत का होना संभव ही नहीं है? जी हां, ऐसा धरती के गुरुत्वाकर्षण के कारण है। 

6- फिलीपींस में पाई जाने वाली बया नाम की चिड़िया, जो प्रकाश में रहने की इतनी शौकीन होती है कि वो अपने घोंसले के चारों तरफ मिट्टी का लेप लगाकर उसपर जुगनुओं को चिपका देती है, ताकि वो प्रकाश देते रहें।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles