Home » प्राचीन कैलाश मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने वाले दुकानदार की निर्मम हत्या, आरोपित को दिया था आश्रय

प्राचीन कैलाश मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने वाले दुकानदार की निर्मम हत्या, आरोपित को दिया था आश्रय

by admin

आगरा। प्राचीन कैलाश मंदिर के बाहर गेट पर प्रसाद की दुकान लगाने वाले व्यापारी की एक युवक ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी ने उस युवक को न केवल अपने यहां आश्रय दिया था बल्कि उसे खाना भी खिलाया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है कि आरोपी युवक ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया।

बताते चलें कि कैलाश मंदिर के बाहर गेट के पास सुमेश गिरी नाम के व्यापारी प्रसाद की दुकान है। दुकान के पीछे ही उनका घर है। 1 दिन पहले अरुण नाम का एक युवक कैलाश मंदिर पहुंचा था। वहां पर उसने अजीब हरकतें की। लोगों से खाना भी मांगा लेकिन उसकी हरकतों को देखकर वहां से भगा दिया गया। इसके बाद वह रात में सुमेर गिरी के पास पहुंचा और खाना मांगने लगा। सुमेश गिरी ने उसे खाना खिलाया और दुकान बंद करने के बाद उस युवक को वहीं पर सोने के लिए जगह दे दी।

मृतक के बेटे पवन गिरी के मुताबिक रात लगभग 2:45 बजे अचानक आरोपी युवक अरुण दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस गया और पेचकस हाथ में लेकर व्यापारी सुनील गिरी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इधर शोर सुनते ही परिवार के अन्य लोग जाग गए और उन्होंने हत्यारोपी को मौके से पकड़ लिया।

लोगों ने हत्यारोपी युवक को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया तो वही गंभीर रूप से घायल सुमेश गिरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रसाद लगाने वाले दुकान व्यापारी सुमेश गिरी की मौत के बाद जहां कैलाश गांव में मातम छा गया है तो वहीं हत्या करने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय लोग उस युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त रोगी बता रहे हैं।

थाना प्रभारी आनंद शाही के अनुसार हत्यारोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने खुद को बापू नगर, खंदारी का निवासी बताया है। युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Comment