भंयकर गर्मी एवं बदलते मौसम की मार से त्रस्त एवं अनेक बीमारियों से परेषान शहर की जनता को रक्त आपूर्ति हेतु समर्पण ब्लड बैंक द्वारा आज दिनांक 09.07.23 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से समर्पण भवन, देहली गेट, आगरा पर 9वां रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा शहर की 08 से अधिक सामाजिक संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्त दानदाताओं द्वारा मानव सेवा में 325 यूनिट रक्तदान किया। उक्त रक्तदान उत्सव का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाष गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। समर्पण ब्लड बैंक निदेषक श्री बृज मोहन अग्रवाल द्वारा बताया कि समर्पण का उद्देष्य लोगांे को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिये प्रेरित करना एवं प्रति वर्ष रक्तदान से इतना रक्त एकत्रित किया जाये कि रक्त विनिमय को समाप्त किया जा सके। ऐसा तभी संभव है जब लोगों में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जाये।
समिति अध्यक्ष श्री अजय कंसल द्वारा रक्तदान उत्सव के लिये समर्पण समिति के साथ विभिन्न 08 सहयोगी संस्था – गुप्ता एच.सी. ओवरसीज, संदेष फाउन्डेषन, अखिल विश्व गायत्री परिवार, श्री कुलश्रेष्ठ सभा ‘‘युवा शाखा’’, पहल वेलफेयर सोसायटी एवं दिव्य ज्योति संस्था आदि संस्थाओं नें रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग किया एवं मीडिया का भी विषेष सहयोग रहा।
षिविर संयोजक समर्पण युवा मंच के नकुल अग्रवाल, शुभम् कंसल, मोहित अग्रवाल रहे। पूर्व अध्यक्ष व निदेषक हॉस्पीटल श्री राकेष सुरेका द्वारा बताया गया कि थैलासीमिया, कैंसर, डायलेसिस एवं अन्य गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को रक्त बिना विनिमय के उपलब्ध करवाया जाता है, जोकि स्वैच्छिक रक्तदान के द्वारा ही संभव हो सकता है। इसके लिये सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया गया।
समर्पण समिति के सचिव श्री अनिल अग्रवाल (गणपति), कोषाध्यक्ष श्री राकेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल फ्रेन्डस, श्री आलोक अग्रवाल, श्री राम किषन अग्रवाल, गुप्ता एच.सी ओरवसीज से निदेषक श्री अजय गुप्ता व श्री गोपाल गुप्ता, संदेष फाउन्डेषन से मोहित अग्रवाल, श्री आनद अग्रवाल एवं श्री एम.एम. शर्मा, श्री गिरधर गोपाल, डॉ यतेन्द, श्री नीरज जी, श्री संजीव कुलश्रेष्ठ, श्री बृजेष गोयल, अग्रवाल अदि उपस्थित थे।