Home » श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) के लिए आगरा से रवाना हुआ जत्था

श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) के लिए आगरा से रवाना हुआ जत्था

by admin

आगरा। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की खुशी में पावन पवित्र स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान के लिए आगरा से 41 श्रद्धालुओं का जत्था समाजसेवी हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी के नेतृत्व में आगरा कैंट स्टेशन से इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस रवाना हो गया। इस जत्थे के साथ 148 यात्रियों का जत्था दिल्ली से इंद्रमोहन सिंह टीटू, प्रभजोत सिंह भुर्जी देवेंद्र कौर भुर्जी के नेतृत्व में साथ शामिल हुआ।

इस जत्थे की रवानगी से पहले सभी संगत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पावन पवित्र स्थान गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल दरबार हाल में एकत्रित हुए जहाँ संत बाबा प्रीतम सिंह ने सभी के लिए अरदास की और सभी को सरोपा पहनाकर रवाना किया।

यह जत्था 12 सितंबर को श्री दरबार साहिब अमृतसर के दर्शनों के साथ 13 सितंबर को श्री अकाल तख़्त दरबार हरमंदिर साहिब अमृतसर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष अरदास के साथ जत्थे की रवानगी पाकिस्तान ऐतिहासिक गुरुद्वारों के लिए होगी। कुल 189 तीर्थ यात्रियों का जत्था 4 बसों से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।

पूरी फुल सिक्योरिटी के साथ हिंदुस्तान पाकिस्तान सरकार द्वारा वीजे की पूरी तैयारी हो गई है। करतारपुर कॉरिडोर की भी तैयारी पूर्ण हो गई है। 550 साल गुरु दे नाल नानक देव जी के प्रकाश पर्व की लगभग पूरी तैयारियां पाकिस्तान सरकार द्वारा हो चुकी है। पाकिस्तान के निमंत्रण पर पहला जत्था दिल्ली अकाली दल के प्रधान परमजीत सिंह सरना, हरविंदर सिंह सरना को भेजा गया जिसमें पाकिस्तान सरकार द्वारा भेजे गए निमंत्रण को कबूल कर पहले तीर्थ यात्रियों के जत्थे की रवानगी की गई।

13 सितंबर पहले तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं का जत्था गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, 14 सितंबर को श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब, 15 सितंबर पंजा साहिब से लाहौर के सभी गुरुद्वारे 16 सितंबर लाहौर से रोड़ी साहिब गुरुद्वारा करतारपुर साहिब वापसी लाहौर से 17 सितंबर लोकल गुरुद्वारे लाहौर 18 सितंबर को लाहौर से सियालकोट गुरुद्वारा बाबे दी मेहर गुरुद्वारा. चौबा साहिब तीर्थयात्रियों के जत्थे की वापसी 19 सितंबर को श्री दरबार साहिब अमृतसर होते हुए वापसी दिल्ली आगरा दोनों सरकारों द्वारा पाकिस्तान हिंदुस्तान सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

यात्रा में समाजसेवी हरपाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, गुरमीत सिंह, हरविंदर सिंह, सुरेंद्र सलूजा, सुखवंत कौर वालिया, मनमोहन सिंह, रविंद्र सिंह वडेरा, सिमरन कौर ,अजीत कौर, सुशील आहूजा, जितेन चड्ढा, इंदरजीत सिंह, रंजीत कौर ,विनवंत कौर , मनजीत सिंह , हरजीत सिंह, सोनिया, मनमोहन कोहली, कुलदीप कौर, हरजिंदर कौर, महेंद्र कौर, अनीता बजाज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment