Home » मृतक साथी चालक को न्याय दिलाने के लिए 108 एम्बुलेन्स के चालकों ने की सेवाएं रद्द, प्रशासन में हड़कंप

मृतक साथी चालक को न्याय दिलाने के लिए 108 एम्बुलेन्स के चालकों ने की सेवाएं रद्द, प्रशासन में हड़कंप

by admin

फिरोजाबाद। फरिहा में एक होटल पर खाना खा रहे जनपद इटावा के बिहारीपुर निवासी 28 वर्षीय 108 एम्बुलेंस चालक महीपाल सिंह पुत्र अटल सिंह को ईटों से भरे ट्रैक्टर द्वारा रौंद दिया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक की हादसे में मौत हो जाने पर भी कोई भी अधिकारी नही पहुँचा और न ही उसके परिजनों को मुआवजा दिया गया। इससे आक्रोशित जनपद के सभी 108 एम्बुलेंस चालकों ने अधिकारियों और अपनी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बुधवार सुबह सभी 108 एम्बुलेंस चालक अपनी गाड़ियों के साथ सरकारी ट्रामा सेंटर के सामने बने टीवी वार्ड ग्राउंड में एकत्रित हुए और जनपद के सभी एम्बुलेंस चालकों ने अपनी सेवायें बंद कर दी। एम्बुलेंस चालकों की ओर से एम्बुलेंस सेवाएं बंद करने से जिला अस्पताल में भी हड़कंप मचा हुआ है। आक्रोशित एम्बुलेंस चालकों के कहना है कि एक हादसे में साथी की मौत हुई जिसकी जानकारी सभी को दी गयी लेकिन फिर भी कोई भी अधिकारी नहीं आया और न ही मृतक के परिजनों को कोई मुआवजा देने की घोषणा की गई। इसको लेकर हम सभी अपनी सेवायें फिलहाल रद्द कर दी है।

काफी संख्या में 108 एम्बुलेंस चालकों में सुदीश कुमार, सुरजीत, अनुराग, मुकेश, सचिन कुमार, आदित्य, मनोज, विदेव सिंह, सुधीर सिंह, नरेश, अनूप कुमार संग कई चालकों ने सेवाएं रद्द कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Comment