Home » राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी का परिवार आर्थिक संकट में, खान-पीन की व्यवस्था के लिए रैकेट बेचेगी राधा!

राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी का परिवार आर्थिक संकट में, खान-पीन की व्यवस्था के लिए रैकेट बेचेगी राधा!

by admin

आगरा। जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात बार की चैम्पियन व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी के परिवार पर लॉकडाउन की मार पूरी तरह पड़ी है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण बैडमिंटन खिलाड़ी राधा ठाकुर के पिता और भाई की नौकरी चली गई। बैडमिंटन टूर्नामेंट को जीतकर जो पैसा मिल जाता था इस समय वो भी नहीं मिल रहा। घर में खाने-पीने तक की दिक्कत हो गई है और बैडमिंटन खिलाड़ी मुफलिसी में जीने को मजबूर है। इस कारण अब राज्य स्तरीय खिलाड़ी अपना वह रैकेट बेचने के लिए मजबूर हो गईं जिसके कारण उसने कामयाबी पाई है। खिलाड़ी राधा का कहना है कि रैकेट बेचने से ज्यादा न सही लेकिन दो दिन के खाने का तो इंतजाम जरूर हो जाएगा।

20 वर्षीय राधा सदर में नंद टॉकीज के पास एक कमरे के मकान में माता, पिता और भाई के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से एक महीने पहले ही भाई संजू की नौकरी मुंबई में एक निजी कंपनी में लगी थी। लॉकडाउन के बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। पिता राजेंद्र सिंह आगरा में ही एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनकी नौकरी भी छूट गई। चार सदस्यों के परिवार पर लॉकडाउन की ऐसी मार पड़ी की परिवार की आमदनी शून्य हो गई। जो थोड़ी-बहुत जमापूंजी थी वो भी लॉकडाउन में धीरे धीरे खर्च हो गई। किसी से आर्थिक मदद मांगने पर वो भी नही मिल रही है।

बैडमिंटन खिलाड़ी राधा ने बताया कि घर में एक गाय है। उसके चारे के लिए भी पैसे नहीं है। कोई सदस्य बीमार हो जाए तो दवा कहां से लाएं। परिवार के लिए रैकेट बेचना दुख भर निर्णय है लेकिन इसके सिवाय कोई चारा नहीं है।

बैडमिंटन खिलाड़ी राधा ठाकुर की उपलब्धियां:-

सात बार की जिला चैंपियन.
फर्स्ट सीनियर मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2019 की रनर अप (डबल्स).
यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2020 की रनर अप (डबल्स).
यूपी स्टेट फर्स्ट सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट-2018 की सेमी फाइनलिस्ट (सिंगल्स).
यूपी स्टेट फर्स्ट सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट-2019 की सेमी फाइनलिस्ट (डबल्स).

बैडमिंटन खिलाड़ी के परिवार के इस हालत पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शीतलानी का कहना है कि देश और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शहर का नाम रोशन करने वाली राधा की दिक्कतों को दूर किया जाएगा। उन्हें एसोसिएशन की ओर से आर्थिक सहयोग के साथ उनके पिता या भाई में से किसी एक की प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था भी की जाएगी।

जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने कहा है कि होनहार खिलाड़ी के सपनों को संघ टूटने नहीं देगा जो भी संभव मदद होगी की जाएगी।

Related Articles