आगरा। हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ शिवसेना भी 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया की ओर से जिला कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पंचकुइयां स्थित राम मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ।
इस जुलूस में हिंदूवादी नेताओं के साथ-साथ सैकड़ों शिवसैनिकों ने भाग लिया। सभी शिवसैनिक भगवान राम के जयकारे लगाते हुए पचकुइयां स्थित राम मंदिर पर पहुंचे। जहां पर सभी शिवसैनिकों ने जिला प्रमुख वीनू लवानिया के साथ भगवान राम की आरती की और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर सभी ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर वीनू लवानिया ने एक बार फिर विवादित बोल बोले। उनका कहना था कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर है।आज ही के दिन उस भूमि से हिंदूवादी नेताओं ने बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराया था। इस बयान के साथ ही शिवशेना के जिलाप्रमुख वीनू लवानिया ने आज से ही राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान की शुरुआत की।