आगरा। लंगड़े की चौकी स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन हनुमंत धाम मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव “भए प्रकट कृपाला” के रूप में मनाया जाएगा। मंदिर के मुख्य महंत पं. डोरीदास उपाध्याय के अनुसार हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में रामनवमी से ही 51 वीं वार्षिक श्रीमद् भागवत सप्ताह हो रही है।
हनुमत जन्मोत्सव पर मंदिर में फूल बंगला सजाया जाएगा। 56 भोग लगेंगे, स्वचालित झांकियां सजाई जाएंगी। सुप्रसिद्ध किशोर बैंड व सुधीर बैंड द्वारा धार्मिक धुनें बजाई जाएंगी। शहनाई वादन होगा। पूरे क्षेत्र में सजावट होगी। हनुमान जयंती महोत्सव तथा श्रीमद भागवत सप्ताह का समापन 25 अप्रैल को गंगालहरी, हवन और ब्रह्मभोज के साथ होगा। धार्मिक कार्यक्रमों की व्यवस्था महन्त गोविन्द गुरु, महंत गोपाल गुरु एवं महंत गोपी गुरु संभालेंगे।
हनुमान जयंती पर पूरे क्षेत्र में मेला जैसा लगेगा। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमडेगी। मंदिर के उपासकों ने प्रशासन से अपील की है कि मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखें। नगर निगम के अधिकारियों से सफाई आदि की व्यवस्था कराने की भी मांग की गई है।