आगरा। आज तक आपने सुना होगा कि किसी क्षेत्र में या पेड़ पर लटकी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच जाता था और लोग डर जाते थे लेकिन अब जमीन पर बिखरे हुए नोट देख कर भी लोगों में खौफ पैदा हो रहा है। शुक्रवार सुबह आवास विकास क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को एक किनारे पर कूड़े के ढेर में कई सारे नोट दिखाई दिए लेकिन कोरोना महामारी के बचाव के चलते किसी ने भी भी इन्हें उठाने की जहमत नहीं उठाई बल्कि कोरोनावायरस के डर से क्षेत्रीय पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थोड़ी देर तक तफ़्तीश करने के बाद इन सभी नोटों को आग जलाकर नष्ट कर दिए।
आवास विकास चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली थी कि आवास विकास सेक्टर 8 के एक पार्क के किनारे कूड़े के ढेर में कुछ नोट मिले हैं जिसे देख कर यहां के लोगों में घबराहट पैदा हो गई। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 50, 100 और 200 के नोट यहां पड़े हुई थे थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें चूहों के द्वारा कुतरा गया है। थोड़ी देर लोगों से जांच पड़ताल करने के बाद करने के बाद उन्होंने इन नोटों को नष्ट करने का फैसला किया जिसके बाद आग जलाने वाले व्यक्ति ने ग्लव्स पहनकर इन नोटों को एकत्रित किया और उनमें आग लगा दी।
बताते चलें कि आगरा के अलावा आसपास जिले से भी आगरा के अलावा आसपास जिले से भी सड़क किनारे नोट मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। कोरोना महामारी के दौर दौर में डर के चलते इन नोटों को कोई भी उठाने की जहमत नहीं कर रहा है।