Home » स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आगरा कॉलेज में किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आगरा कॉलेज में किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन

by admin

आगरा कॉलेज, आगरा एनसीसी आर्मी विंग के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज विचार गोष्ठी का आयोजन आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित किया, जिसका विषय “मैं अपने शहर के लिए क्या कर सकता हूं” था। गोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार माहेश्वरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वह ऐसा कोई काम ना करें जिससे अपने शहर में चारों ओर गंदगी दिखे। हम लोग ऐसे छोटे-छोटे काम को अपनी आदत में प्रतिदिन डालें तो शायद हमारा शहर भी भारत के सबसे स्वच्छ महानगरों में सम्मिलित हो सकेगा। यह केवल दृढ़ इच्छा शक्ति एवं छोटे से प्रयास करने की आवश्यकता है ।

विचार गोष्ठी के दौरान कंपनी कमांडर ले. अमित अग्रवाल एवं सूबेदार के पी गुरुंग ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को शहर के नागरिकों को जागृत करना होगा।

कार्यक्रम के दौरान कैडेट अमित कुमार, तनिष्का माथुर, योगेश कुमार, सुहाना खान, अनिकेत, प्रियंका, संतोष औली ऋतिक दुबे के आकांक्षा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। केडिट धीरज सोलंकी ने सभी का स्वागत किया एवं कैडेट ज्योति ने विचार गोष्ठी का संचालन किया। सीनियर कैडिट आकाश कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles