Home » बिना जाने किसी पर न करें भरोसा वर्ना रिश्तेदार बन लगा जाएंगे चूना

बिना जाने किसी पर न करें भरोसा वर्ना रिश्तेदार बन लगा जाएंगे चूना

by admin

आगरा। वो अच्छे कपड़े पहने हुए होते हैं। मांगलिक कार्यक्रम में ऐसे घुल मिल जाते हैं कि लगेगा कि वे आपके रिश्तेदार होंगे लेकिन पलक झपकते ही यह लोग आपके कीमती सामान और रुपयों से भरा बैग पार कर फरार हो जाते है। ऐसे ही तीन शातिर चोरों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो शादी समारोह में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

शातिर चोरों को पकड़कर सदर थाना पुलिस ने रोहता मैरीगोल्ड रिसोर्ट में 28 नवंबर 2019 को शादी समारोह में हुई चोरी की वारदात का भी खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोरों से लाखों रुपये नगद, तीन जोड़ी पायल, नशीला पाउडर और बिना नम्बर प्लेट की कार बरामद किया है। पुलिस ने शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि रोहता स्थित मैरीगोल्ड रिसोर्ट में शादी समारोह से ज्वेलरी और नगदी से भरे बैग की चोरी करने वाले शातिर चोर शमशाबाद बाद रोड स्थित एम एम फार्म हाउस के बाहर है। इस सूचना पर उस रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की गई और तीनों शातिर चोर श्याम सिसोदिया पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी ग्राम गुलखेड़ी जिला राजगढ़, किशन पुत्र सिक्कों निवासी कढ़ेइया जिला राजगढ़ और राजेश केवट पुत्र नारायण सिंह निवासी पुरानी पचोर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया। तीनों शातिर चोरों से 1,20,000 नगद 600 ग्राम नशीला पाउडर,3 जोड़ी पायल और एक बिना नंबर की गाड़ी बरामद की है।

तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है साथ ही इनके साथ कौन-कौन लोग शामिल है इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles