Agra. कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ पैर पसार रहा है उससे चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। चारों ओर चीखपुकार ही सुनाई दे रही है। इस बीच ऑक्सिजन की किल्लत, रेमडेसिवर इंजेक्शन व वेंटिलेटर की कमी ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस आपदा के बीच चिलचिलाती धूप में एक साधु ने जनकल्याण को लेकर तप शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि शमशाबाद के जारोली टीला पर साधु लोकेशानंद महाराज निवास करते है। वर्तमान में कोरोना की जिस त्रासदी ने अहाकार मचाया हुआ है उससे साधु भी अनभिज्ञ नहीं है। इसलिए इस त्रासदी का अंत हो, यह भावना लेकर उन्होंने तपस्या शुरू कर दी है। लोकेशानंद महाराज की तप साधना जारोली टीले पर चल रही है।
लोकेशानंद महाराज के तप साधना को लेकर जारोली टीले पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोकेशानंद महाराज जनकल्याण को लेकर तप पर बैठे है। उनकी यह तपस्या दिन-रात 51 दिनों तक चलेगी। इस दौरान महाराज के चारों ओर अग्नि भी जलती रहेगी।