Home » यूपी और राजस्थान को जोड़ेगा यह पुल, विधायक के प्रस्ताव पर सरकार ने दी मंजूरी

यूपी और राजस्थान को जोड़ेगा यह पुल, विधायक के प्रस्ताव पर सरकार ने दी मंजूरी

by admin

आगरा। अब यूपी और राजस्थान को जोड़ने के लिए उटंगन नदी पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो पुलों का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे इन जगह के लोगों को राजस्थान के लिए आवागमन में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने दी।

विधायक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष फतेहाबाद क्षेत्र के नदी के साहवेद एवं धनौला घाट पर दो पुलों के निर्माण की मांग की गयी थी जिससे यहां के लोगों का राजस्थान के राजाखेड़ा से आवागमन पूरी तरह सुलभ हो जाए और व्यापार के नए साधन भी बनेगे। विधायक जीतेन्द्र वर्मा के इस प्रस्ताव पर सरकार ने मंजूरी दे दी है। सरकार की मंजूरी के बाद शीघ्र ही दोनों ही पुलो का निर्माण शुरू हो जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि इन दोनों ही पुलों के निर्माण से निमोरा क्षेत्र की दूरस्थ गांव में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। अब उन्हें आगरा की ओर आने के बजाए राजाखेड़ा धौलपुर जाने में ज्यादा सुविधा रहेगी। क्षेत्रीय लोगों ने इन पुलों के निर्माण की घोषणा पर होने पर हर्ष जताया है।

Related Articles

Leave a Comment