Home » टोरंट की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा

टोरंट की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा

by pawan sharma

आगरा। चोरी असिस्मेंट के नाम पर टोरंट पावर गरीब उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है जिससे गरीब उपभोक्ता काफी परेशान है। सोमवार को कमाल खान और उसके आसपास के क्षेत्र के पीड़ित दर्जन भर से अधिक परिवार के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर पीड़ितों ने एडीएम सिटी के पी सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। अपनी सारी व्यथा भी सुनाई।

लोगों का कहना था कि टोरेंट पावर के लोग घरों में जबरदस्ती चेकिंग के नाम पर घुस जाते हैं और उसकी वीडियोग्राफी कर कर लाखों रुपए का बिल चोरी के नाम पर भेज देते हैं। जिससे गरीब उपभोक्ता काफी परेशान है। लोगों का कहना था कि दो वक्त का खाना वह बड़ी मुश्किल से जुड़ा पा रहे हैं लेकिन टोरंट ने लाखों रुपए के बिल थमाकर उनकी इस मुश्किल को और बढ़ा दिया है।

पीड़ित लोगों का नेतृत्व कर रहे पीस पार्टी के पदाधिकारी राकेश वाल्मीक का कहना था कि टोरेंट पावर असिस्मेंट के नाम पर समझौते का खेल खेल रही है। व्यक्ति अगर हजार रुपए की चोरी कर रहा है तो उसको लाखों रुपए का बिल थमा कर उसका मानसिक शोषण किया जा रह है। उसी मामले में समझौता कुछ रुपए में हो जाता है। जब मामला इतनी रकम में निपटाना है तो चोरी का लाखों रूपए का असिस्मेंट क्यों भेजा जाता है।

एडीएम सिटी के पी सिंह ने भी मामले को गंभीरता से लिया और इस मामले में तुरंत टोरंट अधिकारियों से वार्ता करने का भी आश्वासन दिया। जिससे इन लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

वहीं लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और टोरेंट पावर पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सारे पीड़ित जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment