Home » राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से करेंगे सफर , जानिए उनकी यात्रा का शेड्यूल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ट्रेन से करेंगे सफर , जानिए उनकी यात्रा का शेड्यूल

by admin
President Ramnath Kovind will travel by train today, know his travel schedule

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) शुक्रवार 25 जून को कानपुर जा रहे हैं। इसके लिए प्रेसीडेंशियल ट्रेन ( Presidential Train) का इंतजाम किया गया है। दरअसल आपको बता दें राष्ट्रपति 27 जून यानी रविवार को अपने पैतृक गांव परौंख जाने वाले हैं। दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सफदरगंज रेलवे स्टेशन (Safdarjung Railway station) पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना होंगे। स्टेटमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन कानपुर देहात के झींझक और रूरा दो जगहों पर रुकेगी जहां राष्ट्रपति स्कूल और समाज सेवा के दिनों में परिचित लोगों से मुलाकात करेंगे।

वर्ष 2006 के बाद तकरीबन 15 साल के अंतराल ( After 15 year) पर देश के माननीय राष्ट्रपति रेल यात्रा करेंगे। सन 2006 में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ( Dr. APJ Abdul kalam) यानी तत्कालीन राष्ट्रपति ने दिल्ली से देहरादून तक रेल यात्रा की थी, जहां उन्हें इंडियन मिलिट्री एकेडमी ( Indian Military Academy) की पासिंग आउट परेड में शामिल होना था।इस बात को तकरीबन 15 साल बीत चुके हैं वहीं अब माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेल यात्रा के माध्यम से अपने कानपुर जाने का फैसला लिया। 26 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शहर के परिचितों से मुखातिब होंगे।उसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकाप्टर से पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे।27 जून को करीब 3 बजे राष्ट्रपति पुखरायां से कानपुर के लिए रवाना होंगे।यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 जून को सुबह 10:20 पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब 60 घंटे तक कानपुर (Kanpur) में रहेंगे।वहीं लखनऊ से 29 जून को शाम 4:30 बजे एयरफोर्स के विमान से दिल्ली जाएंगे।

President Ramnath Kovind will travel by train today, know his travel schedule

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखाई देंगे। इतना ही नहीं व्यवस्था को संभालने के लिए उनके साथ 42 अधिकारियों का दल भी आएगा। यह सभी राष्ट्रपति भवन और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े आला अधिकारी होंगे। अलावा इसके 40 से 50 की संख्या में अफसरों का एक और दल होगा जो सैलून कोच में उनके साथ होगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में शल कमांडो के अलावा 10 जिलों की पुलिस फोर्स, आरपीएफ और जीआरपी को भी तैनात किया जाएगा।

बहरहाल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो ट्रेन से सफर करने वाले हैं। वहीं भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने ट्रेन से यात्रा करने का रिकॉर्ड कायम किया था। इंडियन रेलवे से सबसे ज्यादा यात्रा करने का रिकॉर्ड भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी अपने पैतृक गांव की यात्रा दिल्ली से छपरा के लिए की थी।

Related Articles