Home » विश्व धरोहर सप्ताह : 19 नवंबर को आगरा के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क

विश्व धरोहर सप्ताह : 19 नवंबर को आगरा के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क

by admin
World Heritage Week: Free entry to all historical monuments of Agra on 19th November

Agra. 19 नवंबर से विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इसके पहले दिन आगरा के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में सैलानियों को फ्री प्रवेश दिया जाएगा लेकिन सैलानी ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे क्योंकि शुक्रवार होने के कारण ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा लेकिन अन्य ऐतिहासिक स्मारक खुलेंगे जहां पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

मनाया जाएगा विश्व धरोहर सप्ताह

अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसको लेकर फतेहपुरसीकरी सहित अन्य स्मारकों पर जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्मारकों में स्वच्छता रखने, स्मारकों को दूर से देखने, उन्हें पर्यटकों को न छूने देने और उनके इतिहास के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बच्चों द्वारा भी पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

बंद रहेगा ताजमहल

अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर को सभी स्मारकों में भारतीय और विदेशी पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा लेकिन मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार पर्यटक नहीं कर सकेंगे क्योंकि शुक्रवार होने के कारण ताजमल बंद रहेगा। इसलिए यहां पर्यटकों का प्रवेश नहीं होगा।

यूनेस्को द्वारा प्रतिवर्ष 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्मारकों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है।

Related Articles