Home » झमाझम हुई बारिश से ताजनगरीवासियों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

झमाझम हुई बारिश से ताजनगरीवासियों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

by admin
The people of Tajnagar got relief from the sultry heat due to the scorching rain

आगरा में मानसून की दस्तक लेकर बादलों और रिमझिम बारिश ने शाम के वक्त लोगों को भीषण गर्मी और उमस से खासी राहत प्रदान की। तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारों ने आम जनमानस को खूब आनंदित किया। दरअसल आसमान में मानसूनी बारिश का पानी भरकर आए बादलों ने शाम के वक्त ताजनगरी के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत प्रदान की। वहीं तेज हवाएं और रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक मानसूनी बारिश होने के आसार हैं, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी। बहरहाल दिन भर गर्मी और उमस से त्रस्त लोग बेहाल रहे। वहीं उमस भरी भीषण गर्मी से बचाव के लिए राह चलते लोग कहीं पेय पदार्थ लेकर तो कहीं पेड़ों की छांव में बैठकर गर्मी से बचाव करते नजर आए।

बता दें गुरुवार सुबह से आसमान में बादलों की गश्त तो थी लेकिन बार-बार चिलचिलाती धूप भी नजर आ रही थी। जहां दिन भर उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। वहीं लोग कोल्ड ड्रिंक और शिकंजी पीकर खुद को गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शाम तक हुई बारिश ने लोगों को राहत प्रदान की। वहीं लोग बारिश का लुत्फ़ लेते भी नजर आए। बहरहाल दिन के वक्त बढ़े हुए पारे में भी गिरावट दर्ज की गई।

Related Articles