Home » अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, ट्रैक्टर को किया सीज

अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, ट्रैक्टर को किया सीज

by admin
Police raided on the information of illegal mining, seized the tractor

आगरा।थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी बाखर के उटांगन के बीहड़ से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर खनन करने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी के उपग्राम बाखर के पास उटांगन नदी के बीहड़ में बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। अवैध खनन की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी, जिस पर थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर कार्यवाही की।

पुलिसकर्मियों ने खनन करके बालू भरने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की घेराबंदी की। जिस पर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर बीहड़ में कूदकर भाग गया। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर पुलिस थाने पहुंची, जहां पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ट्रैक्टर किसका है, ये पता लगाने का प्रयास कर रही है। अवैध खनन को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है।

इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बसई अरेला तेजवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिली थी जिस पर एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया गया है। ट्रैक्टर किसका है, ये पता लगाया जा रहा है।पता चलने पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles