Home » गोल्ड लूट में वांछित एक और अपराधी से पुलिस की हुई मुठभेड़, माल के साथ गिरफ़्तार

गोल्ड लूट में वांछित एक और अपराधी से पुलिस की हुई मुठभेड़, माल के साथ गिरफ़्तार

by admin

Agra. लगता है इस समय अपराधियों की शामत आई है। क्योंकि खाकी अपने रंग में है। अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खाकी मणप्पुरम गोल्ड कंपनी की शाखा में हुई लूट और चिकित्सक अपराध के मामले में जिस तरह से कार्रवाई को अंजाम दे रही है उससे शातिर बदमाशों के भी होश उड़े हुए हैं। शुक्रवार की सुबह आगरा पुलिस के खाते में एक ओर बड़ी सफलता हाथ लग गयी। कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालने वाले एक और बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शातिर बदमाश की पहचान संतोष जाटव के रूप में हुई। शातिर बदमाश से एक किलोग्राम सोना और 63 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

आपको बताते कि मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस की शाखा में डकैती की वारदात में शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पहले ही मारे जा चुके हैं। एक बदमाश पुलिस के खौफ से थाने में आत्मसमर्पण कर चुका है। गैंग के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

घटना शुक्रवार की सुबह की है। आगरा पुलिस को डकैती में शामिल एक और बदमाश संतोष यादव के कमला नगर क्षेत्र में होने की खबर मिली थी। इस पर क्षेत्रीय पुलिस ने बदमाश के मनोहरपुर के पास होने पर वहाँ चेकिंग शुरू कर दी। एक दुपहिया सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोका तो गोली चला दी। इस पर पुलिस ने चारों ओर से उसकी घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने भी गोली चला दी। इस पर बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर बाइक से साथ गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया और घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एसएन अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने उसकी पहचान संतोष जाटव के रूप की।

शातिर बदमाश संतोष जाटव 17 जुलाई, 2021 को मणप्पुरम गोल्ड कंपनी में डकैती डालने वालों में शामिल था। पुलिस ने बदमाश से एक किलोग्राम वजनी सोने के आभूषण और 63000 रुपये बरामद किए हैं। एक तमंचा और एक कारतूस भी मिला है। इस मुठभेड़ के दौरान एएसपी लखन, कमला नगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार, निराक्षक आशीष कुमार सिंह, निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

आगरा पुलिस अब सरगर्मी के साथ डकैती डालने के तीन आरोपी फिरोजाबाद निवासी नरेंद्र उर्फ लाला (सरगना), अविनाश उर्फ रेनू पंडित और अंशुल सोलंकी उर्फ लालू फरार हैं। लाला पर एक लाख रुपये का इनाम रखा जा चुका है। एटा, फिरोजाबाद, नोएडा, मैनपुरी आदि जिलो में लाला की तलाश की जा रही है।

Related Articles