Home » देश के 9 राज्यों में नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी करने वाले सरगना पंकज गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश के 9 राज्यों में नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी करने वाले सरगना पंकज गुप्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by admin
Drug department raided a warehouse in Balkeshwar, illegal drugs and kits worth Rs 5 crore recovered

Agra. नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का नौ राज्यों में फैले तस्करी कारोबार के कारोबार को अंजाम देने वाले जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार को खंदारी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है कि पंकज गुप्ता दवाओं को लेकर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से अवैध दबाए भी बरामद की है।

बलकेश्वर कीर्ति नगर निवासी पंकज गुप्ता के घर लगभग 2 महीने पहले औषधि विभाग की ओर से छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इस दौरान वहां से लगभग चार करोड़ रुपये की दवाएं बरामद की गई थी। इनमें नशे की दवाएं, सरकारी सप्लाई की दवाएं थीं। जांच में पता चला था कि वह जयपुरिया गैंग का सदस्य था।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पंकज गुप्ता के बेटे अमन गुप्ता, भाई सूर्यकांत गुप्ता समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और 17 लोगों के खिलाफ कमला नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

काले कारोबार में पूरा परिवार शामिल-

दवा तस्करी के काले कारोबार में पंकज का पूरा शामिल है। बेटा अमन और भाई सूर्यकांत पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पत्नी रिचा, बेटी अकांक्षा और श्रुति फरार चल रही हैं। बेटे अमन ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि सरकारी सप्लाई की दवाओं की रीपैकिंग घर पर ही की जाती थी। इसमें मां और बहनें भी साथ देतीं थीं। ये तस्करों को सप्लाई भी देने जातीं थीं।

गिरोह में 20 से ज्यादा सदस्य-

पुलिस सूत्रों की माने तो पंकज गुप्ता के गिरोह में 20 से अधिक लोग शामिल हैं जिसमें परिवार के लोग भी शामिल हैं। पंकज पांच साल से दवा की तस्करी कर रहा है। वह भ्रूण लिंग की जांच करने वाली किटों की भी तस्करी करता है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पंकज गुप्ता को न्यू आगरा थाना पुलिस ने पकड़ा है। बड़ी मात्रा में उसे नशीली दवाएं बरामद हुई है। उससे बरामद दवाओं की पड़ताल ड्रग विभाग करेगा लेकिन पूछताछ जारी है अन्य जानकारी जुटाई जा रही है जिससे इस पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles