Home » अपने ही कर्मचारी के परिजनों का इलाज नहीं कर रहा एसएन, जमीन पर लेटी पीड़ित माँ का वीडियो वायरल

अपने ही कर्मचारी के परिजनों का इलाज नहीं कर रहा एसएन, जमीन पर लेटी पीड़ित माँ का वीडियो वायरल

by admin
SN, not treating his own family members, video of victim's mother lying on the ground goes viral

Agra. SN Medical College में चिकित्सीय सुविधा का कितना बुरा हाल है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एसएन के कर्मचारी के परिजनों को भी इलाज नहीं मिल पा रहा है। इलाज के अभाव में एसएन के एक कर्मचारी की माँ अस्पताल की पार्किंग में जमीन पर लेटी हुई है और एसएन कर्मचारी उच्च अधिकारियों से अपनी माँ को भर्ती करने की गुहार लगा रहा है। एसएन में चिकित्सा सुविधाओं की बदहाली की यह पोल खुद एसएन में तैनात कर्मचारी ने एक वीडियो वायरल कर खोल दी है।

पीड़ित एसएन कर्मचारी जगत सिंह इस समय कोविड वार्ड में तैनात है और कोविड मरीजों की देखभाल में जुटे हैं। बताया जाता है कि उसकी माँ की तबियत अचानक से बिगड़ गयी। उसका भाई माँ को एसएन लेकर आया लेकिन चिकित्सकों ने भर्ती करने से मना कर दिया। वायरल वीडियो में पीड़ित ने बताया कि डॉक्टरों ने भी उसे दो टूक शब्दों में कह दिया कि यहां पर कोई भी बेड खाली नहीं है और ऑक्सीजन की भी कमी है, इलाज के लिए कहीं और ले जाओ।

एसएन में तैनात होने के बावजूद खुद की मां का इलाज न करा पाने के चलते एसएन कर्मचारी काफी दु:खी और बेबस दिखाई दिया। बीमारी के चलते उसकी माँ एसएन की पार्किंग में ही इलाज के लिए तरस रही है तो वहीं आगरा मुख्य चिकित्साधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित कर्मचारी का फोन नहीं उठा रहे हैं।

Related Articles