Agra. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर दुल्हन के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई की और दुल्हन के पिता को जेल भेज दिया तो वहीं शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले अन्य तीन लोगों की पुलिस पहचान करने में जुट गयी है।
मामला थाना एत्मादुद्दौला की कृष्णा धाम कॉलोनी का है। यहां पर ठेकेदार महबूब शाह की बेटी की बरात आई थी। शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग पिस्टल तो एक फायर रायफल से की गई जिसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वीडियो की जांच पड़ताल की तो मामला महबूब शाह की बेटी की शादी का निकला। वीडियो के आधार पर लाइसेंसी रायफल से हर्ष फायरिंग करने पर दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर लिया। महबूब शाह ने पूछताछ में बताया कि बरात टेढ़ी बगिया से आई थी। पिस्टल से फायरिंग करने वाले युवक बारात में ही आए थे। पुलिस अब युवकों की तलाश कर रही है।
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दो वीडियो वायरल हुए। इसमें एक में घर के बाहर खड़ी बरात नजर आ रही है और दूसरी तरफ पंडाल लगा है। ढोल की धुन बज रही है और तीन युवक एक-एक करके रिवॉल्वर हाथ में लेते और हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो 24 तो दूसरा 31 सेकंड का है।
हर्ष फायरिंग के वीडियो सामने आने के बाद जांच पड़ताल की तो यह वीडियो नुनिहाई चौकी क्षेत्र में प्रकाश नगर स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी का निकला। यहां पर ठेकेदार महबूब शाह की बेटी की बरात आई थी। रायफल से फायरिंग करने वाले की पहचान भी महबूब के रूप में ही हुई। पुलिस ने महबूब को पकड़ लिया।
इस मामले में नुनिहाई चौकी के एसआई राहुल सिंह ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग वाली रायफल भी जब्त कर ली है। आरोपी महबूब शाह को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस महबूब के नाम पर रायफल के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी।