Home » कृषि कानून के विरोध में गुरुद्वारा के सामने लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, वापस लेने की मांग

कृषि कानून के विरोध में गुरुद्वारा के सामने लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, वापस लेने की मांग

by admin

Agra. मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए है और जमकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो आगरा के किसान भी दिल्ली सीमाओं पर पहुँच आंदोलनकारियो के साथ कदम से कदम मिलाये हुए है। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन की झलक आगरा में भी देखने को मिली। सिकंदरा नेशनल हाईवे स्थित गुरुद्वारे के सामने भारी संख्या में लोग एकजुट हुए और मानव श्रृंखला बनाकर सांकेतिक रूप से मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध करने लगे। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां लगी हुई थी जिन पर कृषि के नए काले कानूनों को रद्द करो, किसान कोई आतंकवादी नहीं हैं, No farmer No food, Farmer not terorrist, Please Save Farmer और किसान उगाता है तो देश खाता है, जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। इन स्लोगन से ये लोग मोदी सरकार के काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे तो वहीं आम जनमानस से किसान आंदोलन को समर्थन देने की भी अपील कर रहे थे। मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार पर किसान विरोधी बिल लाने का आरोप लगाया और इसे वापस लेने की मांग की।

Related Articles