Agra. डेंगू जिस तेजी के साथ पैर पसार रहा है उसने अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। क्योंकि डेंगू मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है और लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। कई मासूम बच्चे भी असमय काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसे में छात्रों का ऑफलाइन क्लास लेने के लिए स्कूल जाना किसी खतरे से कम नहीं है। इसको देखते हुए ‘पापा’ संस्था ने जिला प्रशासन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर दोबारा से ऑनलाइन क्लासेस स्कूलों में शुरू करवाए जाने की मांग की।
डेंगू से कई बच्चों की हो चुकी है ज्ञापन
पापा संस्था के पदाधिकारियों ने एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी को ज्ञापन सौंप स्कूलों में दोबारा से ऑनलाइन क्लासेस चालू करने की मांग उठाई है। संस्था ने तर्क दिया कि डेंगू से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अगर ऑफलाइन क्लास लेने के लिए बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा तो डेंगू का खतरा बढ़ सकता है। इसीलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में फिर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू करवाई जाएं।

चिंतित हैं अभिभावक
डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर अभिभावक की भी काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है कि डेंगू ने उन सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पापा संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि इस स्थिति के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं लेकिन ऑफलाइन क्लासेस शुरु होने से अगर छात्र स्कूल नहीं जाएंगे तो उनका नुकसान होगा जिसके चलते मजबूरी में अभिभावक अपने बच्चों को ऑफलाइन क्लास के लिए भेज रहे हैं।
तेजी के साथ बढ़ सकते हैं डेंगू के मामले
पापा संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर ऑफलाइन क्लासेस जारी रही तो डेंगू के मामले और तेजी के साथ बढ़ सकते हैं। क्योंकि ऑफलाइन क्लासेस शुरु होने से बच्चे एक जगह एकत्रित हो रहे हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।