Home » अब इस दिन आएगा NEET का रिजल्ट, छूटे अभ्यर्थियों को मिलेगा परीक्षा देने का एक और मौका

अब इस दिन आएगा NEET का रिजल्ट, छूटे अभ्यर्थियों को मिलेगा परीक्षा देने का एक और मौका

by admin

नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का परिणाम अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 16 अक्टूबर को जारी करेगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है। Covid-19 पॉज़िटिव छात्रों के लिए NEET परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित कराने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। बताते चलें कि एनटीए ने नीट 2020 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था। करीब 15.97 लाख लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। एनटीए ने बताया था कि परीक्षा में 85-90 फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कोविड-19 के कारण परीक्षा दो बार स्थगित की गई थी।

नीट रिजल्ट के साथ या उससे कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की भी जारी हो सकती है। नतीजों की घोषणा होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं। नीट रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए स्टूडेंट्स का स्कोरकार्ड भी जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद नीट या एनटीए की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

16 अक्टूबर को NEET परिणाम 2020 की घोषणा के बाद एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की ओर से स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (DGHS) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) NEET काउंसलिंग 2020 शुरू करेगा। AIQ के तहत एडमिशन पाने वाले अभ्यर्थी अधिकारियों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

NEET Results 2020: यूं कर सकेंगे चेक

  • ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • NEET UG Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

NTA NEET की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें –

https://ntaneet.nic.in/ntaneet/welcome.aspx?_ga=2.121336973.485731466.1602499583-1517323065.1597319235

Related Articles