Home » सिपाही की दबंगई और अवैध वसूली के खिलाफ़ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

सिपाही की दबंगई और अवैध वसूली के खिलाफ़ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

by admin

आगरा। थाना कागारोल में तैनात एक सिपाही के खिलाफ क्षेत्र के व्यापारियों और ठेल लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। सिपाही की दबंगई और अवैध वसूली से परेशान व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और सीओ अछनेरा नर्मता सिंह मौके पर पहुँच गयी। पुलिस अधिकारियों ने व्यापरियों की समस्याएं सुनी और उनके बयान भी रिकॉर्ड कराये। पुलिस अधिकारियों से उचित कार्यवाही के मिले आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए।

सड़क किनारे ठेल लगाकर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेता ने बताया कि सिपाही राजू प्रतिदिन सब्जी व अन्य सामान फ्री में ले जाता है और ठेल लगाने के लिए अवैध उगाई भी करता है। शुक्रवार को सिपाही ने सब्जी की ठेल से सब्जी ली और उसके पैसे मांगने पर सिपाही ने सब्जी की ठेल फेंक दी और जमकर मारपीट कर दी। यह देख सभी व्यापारी विरोध में उतर आये और व्यापारियों को एकत्रित होते देख सिपाही मौके से फरार हो गया जिसके बाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर हंगामा काटा।

मौके पर पहुँची सीओ नम्रता सिंह ने व्यापारियों को शांत किया और सिपाही के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Comment