Home » घटतौली का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, राशन डीलर ने मारपीट कर राशन छीना

घटतौली का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, राशन डीलर ने मारपीट कर राशन छीना

by admin

आगरा। राशन लेने आये एक गरीब व्यक्ति को घटतोली का विरोध करना भारी पड़ गया। राशन डीलर ने बेलगाम होकर सरेराह युवक की पिटाई की और उससे उसका राशन छीनने लगा। इस घटना के दौरान काफी लोग मौजूद रहे लेकिन मदद की गुहार लगाने पर भी किसी ने राशन डीलर की तानाशाही के खिलाफ आवाज नही उठाई और युवक गिड़गिड़ाता रहा। वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो घटना थाना सदर के शहीद नगर चौकी क्षेत्र के आनन्द नगर, पक्की सराय मोड़ के पास स्थित एक राशन की दुकान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने कम खादय सामग्री मिलने पर विरोध जताया तो राशन डीलर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और राशन का सामना छीनने लगा। इस दौरान पीड़ित पुलिस से शिकायत करने की बात कहने लगा तो राशन डीलर खादय सामग्री छीनते हुए उसे पीएम तक को बुलाने के लिए कह दिया।

पीड़ित युवक राशन डीलर से अपनी खादय सामग्री को बचाते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी मदद नही की। इस दौरान राशन डीलर ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी।

Related Articles