फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद के अन्तर्गत गांव धारापुरा में परिवार में झगड़ा होने पर एक युवक हाईटेंशन लाइन के खंम्बे पर चढ गया। युवक के टावर पर चढ़ जाने पर पूरे गांव में हंगामा हो गया और युवक के परिवारजनों के साथ ग्रामीण लोग नीचे उतारने के लिए युवक को मनाने लगे।
बताते चलें कि धारापुरा निवासी सौरभ पुत्र चरनसिंह से घर में किसी बात पर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर सौरभ हाईटेंशन लाइन के खंम्बे पर चढ गया। ऊंचाई पर पहुंचे युवक को देखकर ग्रामीण एवं आसपास के गांव एकत्रित हो गए। परिजनों के काफी मिन्नतें करने के बाद भी युवक नीचे नहीं आया।
तब ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के खंम्बे पर चढना प्रारंभ कर दिया।और समझा कर नीचे उतार लिया। लेकिन इसके बाद फिर से युवक 11 हजार बोल्टेज की लाइन के खंम्बे पर चढ गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पहले तो पुलिस ने युवक को प्यार से समझाने की कोशिश करें जब युवक नहीं माना तो पुलिस ने अपने कड़े तेवर भी दिखाएं काफी देर तक समझाने के बाद पुलिस द्वारा बडी मुश्किल से युवक को नीचे उतारा गया।