Home » होली पर जानिये बाजार का रूख़, केमिकल रंगों से कैसे करें बचाव

होली पर जानिये बाजार का रूख़, केमिकल रंगों से कैसे करें बचाव

by pawan sharma

आगरा। होली आते ही बाजरो में रंग, गुलाल, अबीर और रंगबिरंगी पिचकारी दिखने लगती है। ताजनगरी में भी होली के लिए बाजार सज गया है। बाजार में रंग गुलाल, अबीर और रंग बिरंगी पिचकारियां के साथ बाहुबली, छोटा भीम, डोरेमन की पिचकारी भी खूब देखने को मिल रही है। बाजार में तरह तरह के मुखौटे हैं।

आपको बता दें कि बाजार में केमिकल कलर भी खूब बिक रहा है जो आपकी स्किन को खराब कर सकता है। बाजार में तरह तरह के स्प्रे है जो आपको परेशानी में ला सकते है। दुकानदार नेचुरल कलर और अच्छे गुलाल बेचने की बात कह रहे हैं तो भी इस बात से भी इंकार नही कर रहे कि बाजार में केमिकल कलर मौजूद है जो नुकसानदायक है।

ग्राहक भी इस बार पानी और केमिकल रंगों के बजाय गुलाल और नेचुरल कलर से होली खेलने की बात कह रहे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि केमिकल कलर से स्किन और आंखों को परेशानी होती है इसलिए पहले तो ऐसे कलर से होली न खेलें और बाहर निकलने से पहले कोई क्रीम लगाकर बाहर निकले ताकि कलर का असर कम हो। होली का त्यौहार रंग गुलाल अबीर और भाई चारे के त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार में केमिकल कलर खलल न डाल दें इसलिए खास कर नेचुरल कलर ही इस्तमाल करें।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment