Home » कंस मेला का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

कंस मेला का हुआ शुभारंभ, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

by pawan sharma

फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में लगने वाले ऐतिहासिक कंस मेला में मंगलवार रात को शोभायात्रा निकाली गई जिसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां सम्मलित हुईं जो एक काफिले के रूप में बिहारी जी शोभायात्रा के साथ निकाली गयी। इन झांकियो की पूर्व मंत्री रामसकल ने आरती की। कंस महाराज के पुतले का उदघाटन भाजपा विधायक जितेन्द्र वर्मा ने किया। बिहारी मंदिर के पास के गेट का उदघाटन भाजपा बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष एवं बरेली के प्रभारी प्रदीप भाटी और हनुमान मंदिर के पास गेट का उदघाटन समाज सेवी सोनू शर्मा ने फीता काटकर किया। गांधी चौक पर गेट का उदघाटन नगर पंंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक द्वारा किया गया।

रात लगभग दस बजे शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो बाह रोड, सदर बाजार, गांधी चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची। रास्ते में जगह जगह बिहारी जी की आरती कर पूजा अर्चना की। कस्वा में बिहारी जी महाराज के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन से अधिक झांकियां सम्मलित थी। जिसमें मां वैष्णो देवी क्लव द्वारा भगवान शिव का तांडव नृत्य की झांकी और रुद्र महाकाल क्लब द्वारा अघोरियों का नृत्य की झांकी निकाली गयी जो कस्बे में लोगों के आर्कषण का केंद्र रहीं।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर राकेश बघेल अध्यक्ष जिला पंचायत, आशा देवी चक अध्यक्ष नगर पंंचायत, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष शैलेश यादव, सुशील शर्मा, विकास शल्या, राजेश कुशवाह, मनीष चक, अध्यक्ष दधि लीला मेला कमेटी नितिन गुप्ता, वरुण अनवारिया अध्यक्ष कंस मेला कमेटी, चौधरी जयपाल सिंह, रमाकांत सर्राफ, डा.बिजेन्द्र शर्मा, शरद अग्रवाल, गोविंद सर्राफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment