Home » आरएसएस-विश्व हिंदू परिषद अक्षय पात्र कलश को लेकर निकाली प्रभु श्रीराम जी की रथयात्रा

आरएसएस-विश्व हिंदू परिषद अक्षय पात्र कलश को लेकर निकाली प्रभु श्रीराम जी की रथयात्रा

by pawan sharma

Agra. 22 जनवरी को अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उससे पहले ही देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को आगरा से अधिक से अधिक लोग अयोध्या पहुँचे इसके लिए आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अक्षय पात्र कलश को लेकर रैली निकाल रहे हैं।

आरएसएस और विश्व हिंदू कार्यकर्ताओं ने मिलकर नाम ने दुर्गा मंदिर से लेकर छिपीटोला वाल्मीकि बस्ती स्थित वाल्मीकि मंदिर तक रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चारों ओर भगवान श्री राम की जयकारे गूंज रहे थे तो वहीँ राम धुन बजती हुई नजर आ रही थी।

हिंदूवादी नेताओं का कहना था कि 500 साल बाद भगवान श्री राम अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं, जिस तरह से रावण का वध करने के बाद 14 साल का बदमाश काट कर भगवान श्री राम अयोध्या वापस लौटे थे और उनके अयोध्या आगमन पर दीपोत्सव मनाया गया था। उसी तरह से भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। अभी से चारों ओर भगवान श्री राम की भक्ति में लोग डूबे नजर आ रहे है और सभी में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।

हिंदूवादी नेताओं ने बताया कि यह अक्षय पत्र कलशों को सभी प्रमुख स्थानों पर रखा जा रहा है, साथ ही भगवान श्री राम की रथ यात्रा निकाली जा रही है और सभी से 22 जनवरी को अयोध्या पहुँचने का आवाहन किया जा रहा है। जिससे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सके।

Related Articles

Leave a Comment