Home » राहुल गांधी से मिले तुलाराम शर्मा, किसान-मजदूरों को पार्टी से जोड़ने को ये रखी मांग

राहुल गांधी से मिले तुलाराम शर्मा, किसान-मजदूरों को पार्टी से जोड़ने को ये रखी मांग

by pawan sharma

आगरा। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ-साथ ‘किसान-खेती-मजदूर-कांग्रेस’ के गठन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने असंगठित क्षेत्रों के तमाम मजदूरों की मजदूरी दिनचर्या और स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को उनके सामने रखा। इन समस्याओं के समाधान के लिए मंथन और सदन में मांग उठाने की मांग की।

इतना ही नहीं कांग्रेस को मजबूत करने और असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को पार्टी से जोड़ने के लिए के लिए तुलाराम शर्मा ने राहुल गांधी के समक्ष किसान खेती मजदूर कांग्रेस इकाई गठन करने की मांग की जिससे इस संगठन के बैनर तले असंगठित मजदूरों की तमाम समस्याओं को उठाया जा सके और उनकी लड़ाई लड़ी जा सके।

तुलाराम शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसान खेती मजदुर संघठन के सुझाव से संतुष्ट दिखे और इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही। जल्द ही असंगठित मजदूरों के लिए ठोस कदम और रणनीति बनाए जाने का आश्वासन भी दिया।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment