आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से यूरेशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किये जाने के फरमान के विरोध में आगरा शहर के मुस्लिम समाज उतर आये है। शुक्रवार की जुम्मे की नमाज के बाद बाद सभी मुस्लिम रास्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ट्रम्प को इस मामले में हस्तक्षेप न करने की मांग की।
उनका कहना था कि यूरेशलम मुस्लिमों का पवित्र स्थान है। यूरेशलम में ही वैतुल मुकदास(क़िबले अब्बल) है जिस पर यहूदियों के कब्जे को मुस्लिम बर्दाश्त नहीं करेगा। जब से ट्रम्प ने यह घोषणा कि है उसी समय से सभी मुस्लिम देश एक हो गए है। जॉर्डन और सीरिया तो इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।
राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने भी साफ़ कर दिया है कि अगर इजरायल और अमेरिका ने यूरेशलेम को राजधानी बनाने की कोशिश की तो शहर का मुस्लिम समाज उग्र प्रदर्शन करेगा।