Home » स्कूली छात्रों को आग बुझाने एवं अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने की दी गई जानकारी

स्कूली छात्रों को आग बुझाने एवं अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने की दी गई जानकारी

by admin
Information given to school students about using fire extinguishing and fire safety equipment

आगरा। एस एन इण्टर कॉलेज जऊपुरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी गयीं। कार्यक्रम में रिटायर्ड सीएफओ शिवदयाल शर्मा ने स्कूली बच्चों को अग्नि शमन सुरक्षा से संबंधित जानकारियों से रूबरू करवाया और समझाया कि आपातकालीन स्थिति में अग्निसमन सुरक्षा सेवा व उपकरणों का वे कैसे प्रयोग करेंगे और उस दौरान किस तरह की सावधानियों को ध्यान में रखना होगा।

शिवदयाल शर्मा ने आपात स्थिति में आग बुझाने के अलावा छात्रों को फायर स्टेशन के टेलिफोन नंबरों की जानकारी भी दी जिससे जरूरत पड़ने पर छात्र उनका उपयोग भी कर सके। शिवदयाल शर्मा ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय लाग लगने पर आग को किस तरह बुझाना चाहिए इस विषय पर भी जानकारी दी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए भी सही व जरूरी तरीके छात्रों को बताये, जिससे वह कभी इस तरह की स्थितियों का सामना करें तो सही और जरूरी कदम उठाकर नुकसान को रोक सके।

Information given to school students about using fire extinguishing and fire safety equipment

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर राजकुमार शर्मा का कहना था कि छात्रों के लिए इस तरह के जागरूक कार्यक्रम करना बहुत जरूरी है। आज रिटायर्ड सीएफओ शिवदयाल शर्मा द्वारा छात्रों को आपात स्थिति में आग बुझाने की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है जो निश्चित ही छात्रों के भविष्य में काम आएंगी।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश त्रिवेदी, वरुण शर्मा, संजय शर्मा दिलवर सिंह, चंचल कुलश्रेष्ठ, अमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles