अजिंक्या रहाणे की सफल कप्तानी और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन 8 विकेट से हरा दिया। पहली पारी में शतक लगाने वाले कप्तान रहाणे दूसरी पारी में भी डटे रहे और विजयी रन बनाया। चार टेस्ट मैच के श्रृंखला में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिये हैं।
इस मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की, वहीं भारतीय गेंदबाज आर अश्विन और बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 195 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संयम से खेल परिचय देते हुए 326 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवर में दो और पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने 21.3 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये। दोनों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए संयम से काम लिया और सपाट पिच पर बहुत प्रयोग की कोशिश नहीं की। रविचंद्रन अश्विन ने 37.1 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाये। ऑस्ट्रेलिया 200 रन बना सका।
दूसरी पारी में इंडिया को जीत के लिए 70 रन की जरूरत थी जिसे कप्तान रहाणे और शुभमान गिल ने अच्छी साझेदारी करते हुए 2 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।