Home » 25 दिसंबर से शुरू हुई सरहिंद पंजाब यात्रा पहुंची चमकौर, फतेहगढ़ साहिब में टेका मत्था

25 दिसंबर से शुरू हुई सरहिंद पंजाब यात्रा पहुंची चमकौर, फतेहगढ़ साहिब में टेका मत्था

by admin
Sirhind Punjab visit commenced on 25th December, Chamkaur, teka matha in Fatehgarh Sahib

आगरा। ताजनगरी से शुरू हुई चार दिवसीय ‘सरहिन्द पंजाब यात्रा’ सोमवार को चमकौर पहुंच गयी। इस यात्रा का चमकौर में जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल लोगों ने हिन्दु धर्मरक्षक गुरू गोविन्द सिंह और उनके चार वीर पुत्रों के महा बलिदान के शहीदी दिवस पर फतेहगढ़ साहिब में आयोजित कीर्तन दरबार में मत्था टेका और गुरू गोविन्द सिंह जी और उनके चार वीर पुत्रों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझारू सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेहसिंह के महा बलिदान के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने 27 दिसंबर को देशभर में साहिबज़ादा दिवस मनाये जाने की सरकार से मांग की।

यात्रा में शामिल लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरू गोविन्द सिंह जी के शहीद पुत्रों की स्मृति में शहीदी दिवस को 27 दिसम्बर को ‘साहिबज़ादा दिवस’ के रूप मनाने व शैक्षिक पाठ्यक्रमो में सिक्ख गुरुओं के इतिहास को हिस्सा मनाने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सहित भारत सरकार से 27 दिसम्बर को ‘साहिबज़ादा दिवस’ के रूप मनाने व शैक्षिक पाठ्यक्रमो में सिक्ख गुरुओं के इतिहास को हिस्सा मनाने की अपील की।

अभियान फाउंडेशन के अध्यक्ष व यात्रा संयोजक रवि दुबे ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री से फतेहगढ़ साहिब से लेकर पटना साहिब तक एनएच-2 का नाम ‘माता गुजर कौरब राजमार्ग’ किए जाने और गुरू गोविन्द सिंह जी व उनके परिवार त्याग, बलिदान सहित सम्पूर्ण चरित्र 10 से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्यक्रमों व सभी बोर्ड में शमिल किये जाने की मांग की गयी।

इसके अलावा अन्य मांग थी कि चमकौर तथा फतेहगढ़ साहिब में ‘सरहिन्द पंजाब’अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्मारक गुरू गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्रों की स्मृति में बनाया जाये। भविष्य में कोई भी नया उपग्रह, लड़ाकू विमान, अथवा नए वैज्ञानिक अविष्कार का नामकरण गुरू गोविन्द सिंह के चारों शहीद पुत्र बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझारू सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेहसिंह के नाम पर किए जाए। गुरू तेज बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली मेट्रो ‘राजीव चौक’ स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरूतेग बहादुर चौक’ किया जाये।

फ़तेहगढ़ साहिब पहुँचे अभियान फॉउंडशन के यात्री दल के सह संयोजक सन्क्रेश शर्मा ने कहा कि आज़ का दिन मातृभूमि, देश, धर्म के प्रति अपनी शहादत देने वाले गुरुपुत्रों एवं माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का ऐतिहासिक दिन है। यात्री दल ने फतेहगढ़ साहिब से चमकौर पहुंच कर वहां की पावन धरती को चूमकर व शीश नमन कर विश्व शांति की तरक्की व खुशहाली की प्रार्थना की।

अभियान फ़ाउंडेशन के सह संयोजक भूपेन्द्र ठाकुर, यात्रा प्रभारी बँटी ग्रोवर, गुरुद्वारा गुरु का ताल के मास्टर गुरनाम सिंह, चंद्रकांत, प्रशांत दुबे, सुमित सिंह, सौरव दुबे, अमित गुप्त, अनिल अग्रवाल(नगर सेठ), मोना गुप्ता, रिक्की शर्मा, कैरी सिंह, अवनीश सिंह, गोपाल शर्मा, संदीप राजपूत, योगेश प्रजापति आदि के सहयोग व संयोजन ने अभियान को सफलता तक पहुँचाया।

Related Articles