Home » ICC WORLD CUP 2023 : आगरा पहुंची क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी, ताजमहल के साये में हुआ फोटोशूट

ICC WORLD CUP 2023 : आगरा पहुंची क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी, ताजमहल के साये में हुआ फोटोशूट

by admin

Agra. इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। बुधवार सुबह क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची। एक घंटे तक विश्व कप ट्रॉफी का रॉयल गेट के पास वीडियो प्लेटफॉर्म पर फोटो व वीडियो शूट किया गया। इस फोटो शूट के लिए आइसीसी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति प्राप्त की थी।

सेल्फी लेने के लिए लगी होड़

भारत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप का फीवर देशवासियों के सर पर चढ़कर बोलने लगा है। बुधवार सुबह क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची तो उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों में ट्रॉफी के साथ फोटो लेने की होड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह व्यवस्था संभाली।

वर्ष 2011 में हुआ था वर्ल्ड कप

देश में पांच अक्टूबर से आइसीसी क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) की शुरुआत होगी। वर्ष 2011 के बाद 12 वर्षों के अंतराल पर देश में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अलग ही उत्साह क्रिकेट प्रेमियों में देखने को मिल रहा है। क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी को अपने बीच पाकर ताजमहल देखने आए पर्यटक खुश नजर आए। उन्होंने ट्रॉफी के साथ सेल्फी व फोटो लीं। भीड़ बढ़ने पर ट्रॉफी के नजदीक जाने से लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने रोका।

Related Articles

Leave a Comment