Home agra स्व. श्रवण कुमार शर्मा मेमोरियल जिला बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

स्व. श्रवण कुमार शर्मा मेमोरियल जिला बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

by admin

आगरा जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले शुक्रवार को मानस नगर स्थित श्रवण बैडमिंटन अकादमी में आयोजित स्व श्रवण कुमार शर्मा मेमोरियल जिला बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राम शकल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ऋतु सिंह, सुनीता रावत, हिमांशु यादव, आशीष, संजय कालरा, अतुल शर्मा, ऋषभ शर्मा, अजीत दुबे, कुशल रावत आदि मौजूद रहे।

आज समापन के अवसर पर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें अंडर 9 बालक वर्ग में ओनिष खंडेलवाल विजेता तथा कृषि बजाज उपविजेता रहे। अंडर 11 बालिका वर्ग में अभ्या दीक्षित विजेता तथा आर्य सारस्वत उपविजेता रही। अंडर 11 बालक वर्ग में शिवांश सारस्वत विजेता तथा रॉबिन उपविजेता रहे। अंडर-13 बालिका वर्ग में कुहू विजेता व संघमित्रा उपविजेता रही। अंडर 13 बालक वर्ग में अंकुर प्रताप विजेता और शुभम सोलंकी उपविजेता रहे। अंडर 13 बालक डबल्स में आदित्य और देवांश की जोड़ी विजेता गुरवेश ओर यशश्वी की जोड़ी उपविजेता रही।

अंडर 15 बालिका वर्ग में पलक विजेता तथा कुहू उपविजेता रही। अंडर 15 बालक वर्ग में पंकज चाहर विजेता तथा शुभम उपविजेता रहे। अंडर 15 बालक युगल में समर्थ व चंद्रकांत की जोड़ी विजेता और अंकुर व शौर्य की जोड़ी उपविजेता रही। अंडर 17 बालिका वर्ग में पलक विजेता व कुहू उपविजेता रही। अंडर 17 बालक वर्ग में सुमित चाहर विजेता व शुभम सोलंकी उपविजेता रहे। अंडर 17 बालक युगल में अविरल व अर्पित विजेता और नितिन वर्मा व अनिरुद्ध उपविजेता रहे।

अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में कुहू विजेता व पलक उपविजेता रही। अंडर 19 बालक वर्ग में सार्थक विजेता व सुमित उपविजेता रहे। अंडर-19 बालक युगल में सार्थक व अनिरुद्ध विजेता और अविरल व अर्पित उप विजेता रहे। सीनियर पुरुष वर्ग में सार्थक विजेता व विकास आनंद उपविजेता रहे। सीनियर पुरुष युगल मुकाबले में आदित्य व मयंक विजेता और अनुभव व सार्थक उपविजेता रहे। 35+ महिला वर्ग में रुचि चौधरी विजेता और कनिका कक्कर उपविजेता रही।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सार्थक पाहवा, कुहू गौतम, पलक यादव रहे। विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल खेल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया, चेयरमैन विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, सह सचिव नंदी रावत एवं बेडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: