Home agra नदी किनारे गढ़े मिले नर कंकाल के मामले में आया नया मोड़, सिर में गोली मारकर की गई हत्या

नदी किनारे गढ़े मिले नर कंकाल के मामले में आया नया मोड़, सिर में गोली मारकर की गई हत्या

by admin

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी घाट पर किनारे खेत में दो सप्ताह पूर्व नर कंकाल उस समय मिला जब कुत्ते नर कंकाल को गड्ढे से खींचने का प्रयास कर रहे थे और चारों तरफ बदबू फैल रही थी जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। पुलिस नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया मोड़ सामने आया है जिसमें अज्ञात युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चंबल नदी घाट किनारे खेतों में बीते दो सप्ताह पूर्व 25 सितंबर को दोपहर चरवाहे ग्रामीण अपने पशुओं को चरा रहे थे। तभी देखा कि खेत में बने एक गड्ढे में कुत्ते नर कंकाल को खींचने का प्रयास कर रहे थे और चारों तरफ बदबू फैल रही थी। ग्रामीणों ने देखा तो वह दंग रह गए। गड्ढे में नर कंकाल चमक रहा था। जिस पर उन्होंने ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के नर कंकाल को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया था। मगर शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने नर कंकाल को कार्रवाई के बाद आगरा पोस्टमार्टम गृह मोर्चरी भिजवाया रखवाया था। चारों तरफ सूचना दी गई थी मगर कोई जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद पुलिस ने नर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अज्ञात युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई। और उसे चंबल नदी किनारे दफना दिया गया। जिस पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात युवक की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की बारीकी से तहकीकात कर रही है। आगरा और आसपास के थानों में मामले को लेकर सूचित किया गया है। किसी की गुमशुद की दर्ज की गई हो तो वह संपर्क कर सकता है।

इस मामले में थाना प्रभारी नीरज पंवार का कहना है कि नर कंकाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात युवक के सिर में गोली मार कर हत्या की गई है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर बारीकी से जांच की जा रही है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: