Home » किड्स वनस्थली स्कूल में हुई 13वीं जिला आगरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता

किड्स वनस्थली स्कूल में हुई 13वीं जिला आगरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता

by admin

आगरा। कालिंदी विहार के किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में 13वीं आगरा जिला सब जूनियर कैडेट और सीनियर बालक बालिका फाइट और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मार्शल आर्ट ताइक्वांडो के द्वारा अपने करतब दिखाए।

किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान जिला ताइक्वांडो आगरा की सीईओ संगीता शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तो वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला ताइक्वांडो आगरा सचिव पंकज शर्मा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान नन्हे-मुन्ने छात्रों ने मार्शल आर्ट के जरिए अपने हुनर को दिखाते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के निर्णायकों में अभिषेक शर्मा, रोहन शर्मा, पवन कुमार यादव, करण वर्मा मौजूद रहे जिनके जजमेंट के आधार पर छात्रा विंग में स्वाति शुक्ला, चंचल यादव, अवधका गर्ग, शिवानी सविता, खुशबू अग्रवाल, आंचल कुशवंशी, और आराना मित्तल को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया। वहीं छात्रों में पारस कुमार, प्रदीप कुमार, हिमांशु चौधरी, दैविक ललित, योगेश, मनीष, ओमवीर और उदय शर्मा को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन वीके मित्तल, मनीष मित्तल, निर्मल चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles