आगरा। अछनेरा जंक्शन स्थित फाटक संख्या 19 को रेल प्रशासन द्वारा दो दिनों तक यातायात के लिए बन्द कर दिया गया है जिससे इस फाटक से गुजरने वाले दैनिक राहगीरों एंव वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। इस फाटक के बंद होने से लोगों को कस्बा अछनेरा तक आने और जाने तक के लिए कई किलोमीटर तक का लम्बा रास्ता तय कर गंतव्य तक पंहुचना पड़ रहा हैं।
अछनेरा रेलवे जंक्शन के समीप संचालित फाटक संख्या 19 पर रेल प्रशासन द्वारा पटरी मरम्मत का कार्य किया जा रहा हैं। अनुरक्षण का कार्य शुरु हो जाने के कारण रेलवे प्रशासन ने उक्त फाटक को दुपहिया भारी वाहन और पैदल रास्ता गीरों के लिए भी बन्द कर दिया हैं। अछनेरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक आर एस वर्मा का कहना था कि इस रेलवे फाटक पर 23 और 24 पर कुछ कार्य होने है इसके लिए इस फाटक को दो दिन के लिए बंद किया गया है। इस फाटक से आने जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है।
लोगों का कहना है कि कस्बा अछनेरा तक जाने तक के लिए वाहन चालको को कई किलोमीटर लम्बी मंजिल तय करनी पड़ रही है।