Home » राष्ट्रहित और देश आजादी में योगदान देने वाले बलदानियों को समर्पित भव्य प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रहित और देश आजादी में योगदान देने वाले बलदानियों को समर्पित भव्य प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

by admin

आगरा। ब्रज की सभ्यता, संस्कृति को अपने में समेटे देश के महापुरुषों की स्मृतियों को अपने आप मे जीवंत करती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में लगाई गई प्रदर्शनी का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन त्रिवेदी, महापौर नवीन जैन, तपन ग्रुप के सुरेश चंद्र गर्ग ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलवामा में शहीद हुए आगरा के अमर शहीद कौशल रावत जी की धर्मपत्नी ममता रावत जी का मंच पर सम्मान किया गया।

महापौर नवीन जैन ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। 9 जुलाई 1949 से लगातार देश व छात्र हित में कार्य करने वाला यह अपने आप मे अनूठा छात्र संगठन है। उन्होंने परिषद के छात्र छात्राओं से कहा कि आप वृक्षारोपण करें इससे प्रदूषण की समस्या भी खत्म होगी।

अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कार्यकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। आगरा कॉलेज क्रीड़ांगन पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शुक्रवार को उद्घाटित हुई प्रदर्शनी में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के जन्म जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के इतिहास की गाथा दर्शाई गई है, साथ ही इसमें देश के किये न्योछावर हुए वीर, जाबांज महापुरुषों के चित्र भी लगाए गए हैं।

ब्रज की सभ्यता को दर्शाती प्रदर्शनी में ललित कला संस्थान की छात्राओं ने दिन रात मेहनत कर जिन महापुरुषों का जीवंत प्रदर्शन किया है उसको देख हर कोई मंत्रमुग्ध दिखा। प्रदर्शनी के दूसरे भाग में आजादी के समय हुए जलियाबाला नरसंहार को दर्शाती स्मारक बनाया गया है। जिसमें 13 अप्रैल 1919 को अंग्रेजी हुकूमत के जनरल डायर ने सभा कर रहे निहत्थे देश भक्तों पर गोलियां चलवाई थी और करीब 500 लोग शहीद हुए थे जबकि 2000 से ज्यादा हिंदुस्तानी घायल हुए थे।
जलियांवाला बाग का समूचा नक्शा स्मारक के रूप में प्रदर्शित करते हुए उसमे गोलियों के निशान स्मारक के भीतर जलियाबाला बाग का वह दृश्य, उस बाग के भीतर बने एक कुँए में अंग्रेजों की गोलियों से बचकर कूदे सैंकड़ों क्रांतिकारी देशभक्तों का बलिदान सहज ही स्मरण हो जाता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ राजेश लवानियां, राहुल चौधरी, प्रान्त छात्रा प्रमुख सपना भदौरिया, अनन्त चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles